सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ (UP) — RGGH में सैनिटरी पैड मशीन का उद्घाटन समारोह.
स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ के RGGH हॉस्टल में दिनांक 22.11.2025 को Centre for the Study of Democracy and Culture, New Delhi (CSDC) के सौजन्य से सैनिटरी पैड मशीन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि प्रो. कौशल पंवार जी ने किया। सुभारती परिवार एवं हॉस्टल प्रशासन ने उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
अपने संबोधन में प्रो. पंवार ने छात्राओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और मासिक धर्म संबंधी जागरूकता के महत्व पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि सैनिटरी पैड मशीन की उपलब्धता से छात्राओं को स्वच्छता संबंधी आवश्यक सुविधाएँ सुलभ, सुरक्षित और गरिमापूर्ण रूप में प्राप्त होंगी। यह कदम RGGH में महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए छात्राओं के लिए एक सशक्त और संवेदनशील पहल है।
कार्यक्रम में माननीय कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा जी का सानिध्य रहा और बौद्ध अध्ययन विभाग के प्रमुख डा. भंते चंद्रकीर्ति जी, डा. रीना कुमारी एवं डा. ज्योति जी, डा. यशपाल, डा. प्रवीन कुमार, विवेक जी तथा बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं। सभी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे छात्र कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
यह प्रयास आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उस संकल्प को आगे बढ़ाता है, जिसमें हर माँ, बहन और बेटी तक स्वच्छ एवं सुलभ सैनिटरी नैपकिन पहुँचाने की बात कही गई है।
We at CSDC welcome your
inquiries and feedback.
Please feel free to reach out to us..
©2024 (CSDC) Centre for Study of Democracy & Culture. All Rights Reserved. Designed by infobirth.com.