A constructive meeting was held at the Delhi office between Prof Rakesh Sinha, Honorary Director of the Centre for Study of Democracy and Culture(CSDC) and Shri Devi Prasad Rao, Managing Director of Arhoma Seva Foundation.
The discussion focused on potential collaborations in the areas of skill development, capacity building, and social upliftment. Both organizations look forward to working together towards shared goals that promote inclusive growth and community welfare.

आज दिनांक 21 मार्च 2025 को संस्था के सदस्य द्वारा एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन पर किया गया l बैठक में आठ छात्र-छात्रा और दो प्राध्यापक उपस्थित रहे l इस बैठक में बेगूसराय जिले के पिछड़े क्षेत्र पर सर्वेक्षण करने की बात कही गई l इस नाते बेगूसराय प्रखंड के सूजा ग्राम के महादलित मोहल्ले के सर्वेक्षण का निर्णय हुआ l बैठक में अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका अर्चना कुमारी ने वहां के आर्थिक ,सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं महिला केंद्रित समस्याओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने हेतु 70 से अधिक प्रश्नों का एक प्रश्नोत्तरी तैयार कर लगातार एक सप्ताह तक उन परिवारों के बीच जाकर पुरुष एवं महिला से अलग-अलग प्रश्न कर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्णय लिया गया l इस हेतु एक समूह जिसमें दो प्राध्यापक दो शोध के छात्र एवं चार स्नातकोत्तर के छात्र-छात्रा सदस्य बनाए गए l
बैठक का समय एवं उपस्थित सदस्य का विवरण
दिनांक 21/03/2025
समय 10:30 बजे से 11:15 बजे सुबह
प्रोफेसर राकेश सिन्हा
(Honorary Director )
सर्वेक्षण दल के सभी सदस्य
डॉक्टर राकेश रोशन, डॉक्टर अर्चना कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार ,शोधार्थी, अजीत कुमार, सूरज कुमार, कोमल कुमारी, कृष्ण कुमार
संस्था द्वारा बिहार राज्य के बेगूसराय जिले के सूजा ग्राम के महादलित बस्ती सर्वेक्षण रिपोर्ट पर चर्चा हेतु आज आभासी माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ड्राफ्ट रिपोर्ट पर चर्चा और supplementary सर्वे का निर्णय लिया गया।
बैठक का समय एवं उपस्थित सदस्य का विवरण
दिनांक 22/04/2025
समय 10:00 बजे से 10:45 बजे रात्रि
बैठक में उपस्थित सदस्य
प्रोफेसर राकेश सिन्हा, डॉक्टर राकेश रोशन, डॉक्टर अर्चना कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार ,शोधार्थी, जीत कुमार, रज कुमार, कोमल कुमारी, कृष्ण कुमार
CSDC नई दिल्ली के उतराखंड इकाई द्वारा सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन इंस्टॉलेशन कार्यक्रम की रिपोर्ट: –
कार्यक्रम का नाम : सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन इंस्टॉलेशन
स्थल : साईं संस्कार पब्लिक स्कूल , हरिद्वार उत्तराखंड
तारीख:- 20/05/2025
कार्य करने वाली संस्था का नाम : सेंटर फॉर स्टडी ऑफ़ डेमोक्रेसी एंड कल्चर, नई दिल्ली
उद्घाटन कर्ता:- सिमरन जीत कौर , सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अन्य उपस्थिति:- पार्थ अरोड़ा, सपना अरोड़ा, पंकज कुमार ,रीना शर्मा, अंकित एवं अन्य
उद्देश्य : विद्यालय में अध्यनरत एवं आस – परोस के सैकड़ो जरूरतमंद छात्रा एवं मातृशक्ति के लिए सेनेटरी पैड उपलब्ध कराना
- सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेमोक्रेसी एंड कल्चर (उत्तराखंड यूनिट) की ओर से बालिकाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को को ध्यान में रखते हुए साईं संस्कार पब्लिक स्कूल में एक इंश्योरेटर स्थापित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने इंश्योरेटर के विषय में बालिकाओं को संपूर्ण जानकारी दी तथा बाल विवाह व बाल श्रम कानून के विषय में विस्तार से बताया,
- अरविंद कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेमोक्रेसी एंड कल्चर (उत्तराखंड यूनिट) के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि संस्था समस्त भारत में समाज कल्याण एवं राष्ट कल्याण हेतु कार्यरत है।इस अवसर पर पार्थ अरोड़ा एडवोकेट, सपना अरोड़ा , पंकज कुमार , रीना शर्मा,अंकित कुमार,आकांशा रावत शामिल हुए ।
दिनांक 21.07.2025 को शाम के 5:00 बजे संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक बेगूसराय में आयोजित किया गया l इस बैठक में संस्था द्वारा जिले के सदर ब्लाक के सूजा प्रखंड में किया जा रहे सर्वे पर विचार विमर्श किया गया l रिपोर्ट के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा आगामी कार्य योजना पर निर्णायक विमर्श हुआ l
स्थल : सदर ब्लाक के सूजा प्रखंड बेगूसराय
तारीख:- 21/07/2025