वामी नववेकािंद सुभारती यूनिवनसिटी, मेरठ के RGGH हॉस्टल में नदिांक 22.11.2025 को Centre for the Study of
Democracy and Culture, New Delhi (CSDC) के सौजन्य से सैनिटरी पैड मशीि का लोकापिण नकया गया। कायिक्रम
का उद्घाटि नवनशष्ट अनतनि प्रो. कौशल पंवार जी िे नकया। सुभारती पररवार एवं हॉस्टल प्रशासि िे उिका हानदिक स्वागत एवं
अनभिंदि नकया।
अपिे संबोधि में प्रो. पंवार िे छात्राओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और मानसक धमि संबंधी जागरूकता के महत्व पर महत्वपूणि नवचार
साझा नकए। उन्ोंिे कहा नक सैनिटरी पैड मशीि की उपलब्धता से छात्राओं को स्वच्छता संबंधी आवश्यक सुनवधाएँ सुलभ, सुरनित
और गररमापूणि रूप में प्राप्त होंगी। यह कदम RGGH में मनहला स्वास्थ्य को प्रािनमकता देते हुए छात्राओं के नलए एक सशक्त
और संवेदिशील पहल है।
कायिक्रम में माििीय कुलपनत प्रो. प्रमोद कुमार शमाि जी का सानिध्य रहा और बौद्ध अध्ययि नवभाग के प्रमुख डा. भंते चंद्रकीनति
जी, डा. रीिा कुमारी एवं डा. ज्योनत जी, डा. यशपाल, डा. प्रवीि कुमार, नववेक जी तिा बडी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं। सभी
िे इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे छात्र कल्याण के नलए एक महत्वपूणि उपलस्थब्ध बताया।
यह प्रयास आदरणीय प्रधािमंत्री श्री िरेंद्र मोदी जी के उस संकल्प को आगे बढाता है, नजसमें हर माँ, बहि और बेटी तक स्वच्छ
एवं सुलभ सैनिटरी िैपनकि पहुँचािे की बात कही गई है।
